अग्निशामक यंत्र Unit 5

 अग्निशामक यंत्र सम्पूर्ण जानकारी साथ में वस्तुनिष्ट प्रश्न

  1. आग कितने प्रकार की होती है
  2. अग्निशामक यन्त्र क्या है
  3. अग्निशामक यंत्र कितने प्रकार के होते है
  4. किस प्रकार की आग के लिए किस प्रकार का अग्निशामक यंत्र उपयोग करना चाहिए
  5. रंग के द्वारा अग्निशामक यंत्रों की पहचान
विडिओ के माध्यम से समझे - https://youtu.be/z-mmeSd04Eg

आग क्या है, यह कैसे लगती है -
आग जलने के लिए इन तीनों का एक साथ होना जरुरी है -
  1. ईंधन 
  2. ऑक्सीजन 
  3. उच्च तापमान
ये तीन चीजें जहाँ एक साथ मिल जाये तो आग लग जाती है | 
ईंधन - कागज, लकड़ी, ज्वलनशील द्रव्य ( पेट्रोल, डीजल आदि ) एवं ज्वलनशील गैस, द्रवीय गैसें (एसिटलीन, एलपीजी आदि )
ऑक्सीजन - यह हवा में सामान्य रूप से मौजूद होती है | 
उच्च तापमान - ईंधन की नमी को वाष्पीकृत करने के लिए आवश्यक तापमान | 

इनमे से किसी भी एक की अनुपस्थिति होने पर आग नहीं लग सकती है | 



आइये जानते है, की आग कितने प्रकार की होती है |
आग का वर्गीकरण
ईंधन की प्रकृति के आधार पर आग को निम्न चार प्रकार से वर्गीकृत किया गया है -



आग को बुझाने के लिए उपयोग में लिए जाने वाला यंत्र, यह निम्न प्रकार के होते है -
  • शीतल जल की बौछार
  • फोम टाइप यन्त्र, कार्बन डाई ऑक्साइड
  • शुष्क चूर्ण वाला अग्नि शामक यन्त्र
  • कार्बन डाई ऑक्साइड, CTC, शुष्क रेत
सोडा एसिड  शामक यन्त्र = इसमें सोडियम बाई कार्बोनेट को पानी में घोल कर इस में भर दिया जाता है और इसके ऊपर गंधक या तेजाब की शीशी फिक्स की जाती है जरुरत पड़ने पर इसके सिरे पर चोट मारने पर शीशी टूट जाती है सोडियम बाई कार्बोनेट, यूरिक एसिड के साथ क्रिया करके बहुत तेजी से कार्बन डाई ऑक्साइड निकलता है जिसे आग के पास ले जाने पर ऑक्सीजन की अनुपस्थिति एवं CO२ की अधिकता हो जाती है और आग बुझ जाती है, यह 10 मीटर दूरी तक आग बुझा सकती है, पहचान के लिए इसका रंग लाल रंग  होता है |

फोम टाइप आग बुझाने वाला यंत्र - इसमें सोडियम बाई कार्बोनेट का घोल, झाग पैदा करने के लिए आयल तथा एल्युमिनियम सल्फेट पावर भरा  होता है इसके मिलने पर ये कार्बन डाई ऑक्साइड के बुलबुले तथा झाग पैदा होते है | पहचान के लिए इसका रंग क्रीम / चॉकलेटी रंग का होता है |

कार्बन डाई ऑक्साइड अग्निशामक यन्त्र - इस प्रकार के यन्त्र में हॉर्न प्रकार की नोज़ल होती है इसमें तरल कार्बन डाई ऑक्साइड भरी रहती है जब इसे उपयोग में लेते है तो धुएं के रूप में आग को ढंक लेती है और आग बुझ जाती है
इसका उपयोग तरल पदार्थ तथा बिजली की आग बुझा सकते है |
इस यन्त्र से बाहर खुले हुए मैदान में लगी आग नहीं बुझाई जाती |

इस यन्त्र को अधिक आवादी वाले इलाके में या बंद कमरे में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |

विडिओ के माध्यम से समझे - 


मेरे प्यारे बच्चों आप इस ब्लॉग पर विधुत से सम्बंधित सभी टॉपिक्स का अध्ययन कर सकते है, विडिओ देख सकते हैं, सीख सकते है | आपको हमारा ब्लॉग कैसा लगा हमें कमेंट  माध्यम से बताये एवं आपको किस टॉपिक में समस्या है आप बताये हम उसकी विडिओ एवं नोट्स आपको उपलब्ध कराएंगे | 
धन्यवाद  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Class 10th रोजगार कौशल बहु विकल्प प्रश्न

टूल्स और उपकरण Objective Questions and Answer